शुरुआत में अच्छी तेजी के बाद आखिरी घंटे में बाजार ने हौसला खो दिया और आज कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त पर बंद हुए। दिन के कारोबार में एक वक्त सेंसेक्स करीब 100 अंक चढ़ चुका था वहीं निफ्टी भी तेज चाल दिखाते हुए 6300 के ऊपर पहुंच गया। लेकिन इन स्तरों पर बिकवाली हावी हो गई। हालांकि मिडकैप शेयरों की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई और इंडेक्स करीब 1 फीसदी ऊपर बंद हुआ।
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 21 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 21101 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंकों की हल्की तेजी के साथ 6,284.5 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में जिंदल स्टील, पीएनबी, डीएलएफ, हिंडाल्को, ग्रासिम, बीएचईएल, ओएनजीसी, हीरो मोटो और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयर 5.6-1.3 फीसदी तक उछलकर बंद हुए। वहीं दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, टाटा पावर, एचडीएफसी, ल्यूपिन, केर्न इंडिया, टीसीएस और एमएंडएम सबसे ज्यादा 2.3-0.4 फीसदी गिरकर बंद हुए।
24/12/13 कल के कारोबार के लिए फायदेमंद शेयर-
बेचे- रिलायंस कम्युनिकेशन 131.0 के नीचे लक्ष्य 130.50/130.0/129.0 घाटा- 133.0
1 comments:
अच्छी पोस्ट, plzz मैं अपने suscribe उर सेवाओं suscribe करना चाहते हैं
Post a Comment