आज के दिन बाजार में तेज़ उत्तार चढ़ाव देखने को मिला. इस मई महीने वायदा एक्सपायरी के दिन बाजार में हलचल देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ़्टी में दवाब देखा गया दोनों ही 0.20 फीसदी गिरावट देखने को मिली. बीएससी में आज की गिरावट में बैंक, फाइनेंस, और फार्मा इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है. बैंक निफ़्टी 0.48 फीसदी गिरकर 18449 के स्तर पर बंद हुई. वही कमोडिटी और फार्मा इंडेक्स एक फीसदी तक गिरावट देखने को मिली.
मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार अगले महीने जून में कई बड़े इवेंट है जिनका असर बाजार में देखा जा सकता है. सेंसेक्स 30,000 तक जाने को उम्मीद है. लिहाज़ा निवेशकों को नयी सीरीज में चुनिदा आईटी और फार्मा शेयरों पर दाव लगाना बेहतर होगा.
आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 27666.37 का ऊपरी स्तर छूआ था, तो निफ्टी 8364.5 तक जाने में कामयाब हुआ था। हालांकि सेंसेक्स ने 27354.35 के निचले स्तर तक गोता लगाया, तो निफ्टी 8270.15 तक टूटा था।
0 comments:
Post a Comment