Indian Commodity Market- एमसीएक्स पर सोना 3.2 फीसदी की मजबूती के साथ 30,125 रुपये पर कारोबार कर रहा
है। वहीं चांदी 5.5 फीसदी की उछाल के साथ 49,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है। वहीं मुंबई के हाजिर बाजार में सोना 30,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी 50,000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है।
दरअसल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 2 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने अनुमान जताया है कि भारत और चीन में सोने की मांग बढ़ने वाली है। वहीं कमजोर रुपये से भी घरेलू बाजार में सोने को दोहरा सपोर्ट मिला है। घरेलू बाजार में सोने की सप्लाई घटने से प्रीमियम ज्यादा है। साथ ही शेयर बाजारों में ज्यादा रिटर्न न मिलने से सोने में निवेश बढ़ने की उम्मीद है।
चांदी सितम्बर खरीदे 49200.0 पर लक्ष्य 49300/49400/49500.0
और अधिक जानिये FREE MCX TIPS
Indian Share Market- आज का दिन बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड कमजोरी आने से बाजार में घबराहट फैल गई। आशंका है कि रुपये में जारी कमजोरी को देखते हुए आरबीआई रेपो रेट बढ़ा सकता है।
बाजार के टूटने की पीछे और भी वजहें रहीं। अमेरिकी शेयर बाजार और बॉन्ड बाजार में गिरावट आई है। वहीं, कच्चे तेल के दाम 5 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए हैं, यानि करंट अकाउंट घाटे बढ़ने की आशंका है।
सेंसेक्स 769 अंक टूटकर 18598 और निफ्टी 234 अंक टूटकर 5508 पर बंद हुए। 22 सितंबर 2011 के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी में सबसे बड़ी गिरावट आई। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 4.5-2 फीसदी लुढ़के।
और अधिक जानिये FREE STOCK TIPS
0 comments:
Post a Comment