Pages

Subscribe:

Ads 468x60px

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

SURE SHOT CALLS

Saturday, 1 November 2014

Record closing- Sensex high 519 Pts & Nifty all time high at 8322

सेंसेक्स और निफ्टी ने आज फिर से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। निफ्टी ने आज पहली बार ऐतिहासिक स्तर 8300 को तोड़कर बंद हुआ है। निफ्टी 153 अंक बढ़कर 8,322 पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 519 अंक बढ़कर 27,865 पर बंद हुए है। बाजार में इतनी की बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय संकेत थे।

10 दिनों में आई 2000 अंकों की तेजी 17 अक्टूबर को सेंसेक्स का निचला स्तर 25910 का था। वहीं आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 27894 का हाई लगाया। पिछले 10 दिनों में सेंसेक्स करीब 1984 अंक उछला है।मार्केट एक्सपर्ट अब फिर से दिसंबर तक निफ्टी का लक्ष्य 9,000 तय करने लगे है।

आज के कारोबार में विजया बैंक, IL&FS ट्रांसपोर्टेशन, बायॉकोन, एमेटक इंडिया, रिलायंस इंफ्रा, HDIL में खरीददारी करकें मोटी कमाई की जा सकती है।

बाजार में तेजी क्यों?
विदेशी बाजारों में सुधरते हालात से भारतीय बाजारों में तेजी है।
सरकार के तेज होते रिफॉर्म FIIs को भारतीय बाजारों के लिए आकर्षित कर रहे है।
सभी बड़े ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस भारत पर तेजी की राय रख रहे है।

0 comments:

Post a Comment